सिरमौर न्यूज़ / ऊना
किसी अज्ञात परेशानी से जूझ रहे 25 वर्षीय युवक की जहरीला पदार्थ निगल किया। जहर निगलने से युवक की मौत हो गई। मामला ऊना जिले के भड़ोलिया खुर्द का है। बहरहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है। मृतक युवक की पहचान रामजी कुमार पुत्र साधू राम के रूप में हुई है ।
रामजी भड़ोलिया खुर्द का रहने वाला था। मंगलवार शाम के समय युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। तबीयत बिगड़ने तो युवक के परिजन जब उसे क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। क्षेत्रीय अस्पताल से युवक को इलाज के लिए पीजीआई रेफर कर दिया गया। यहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक ने किन परिस्थितियों से तंग आकर आत्मघाती कदम उठाया इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।