सिरमौर न्यूज/ मंडी
उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 24 नवम्बर को मंडी जिला के प्रवास पर आ रहे हैं। प्रवास कार्यक्रम के अनुसार 24 नवम्बर को सुबह 11 बजे वे सुन्दरनगर के समीप महामाया मैरिज गार्डन, तरोट में राज्य सहकारी विकास फेडरेशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सहकारिता समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
इसके उपरांत उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सायं 3 बजे परिधि गृह मंडी में जल शक्ति, सहकारिता, परिवहन, भाषा एवं संस्कृति तथा पथ परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। रात्रि ठहराव परिधि गृह मंडी में करने के उपरांत 25 नवम्बर को सुबह 11 बजे वे शिमला के लिए प्रस्थान करेंगे।