श्री सनातन चेरिटेबल वेलफेयर सोसायटी रामभक्तों को करेगी सम्मानित…
सिरमौर न्यूज/ नाहन
श्री सनातन चेरिटेबल वेलफेयर सोसायटी का शुभारंभ कार्यक्रम 23 मार्च को हिंदू आश्रम नाहन में होगा। ऋषि मार्कंडेश्वर धाम समिति बोहलियों के अध्यक्ष स्वामी तीर्थानंद कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस दौरान राम जन्म भूमि आंदोलन में योगदान देने वाले रामभक्तों को सोसायटी सम्मानित करेगी। साथ ही शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में सोसायटी के सचिव राजीव शर्मा ने कहा कि नाहन नगर की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्थाओं की उपस्थिति में सोसायटी का शुभारंभ किया जाएगा। इस दौरान श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में महायोगदान देने वाले नाहन के करीब दस राम भक्तों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें से तीन लोगों को मरणोपरांत उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 23 मार्च को शहीदी दिवस पर शहीद स्मारक नाहन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शहीदों को पुष्प अर्पित किए जाएंगे। राजीव शर्मा ने कहा कि सोसायटी के गठन का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म के लिए कार्य करने, लोगों में सेवा, संस्कार की भावना पैदा करना है। उन्होंने कहा कि बच्चों में संस्कार न होने के चलते आज बच्चे अपने बुजुर्गों को वृद्धाश्रम में छोड़ रहे हैं। इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष राकेश अरोड़ा, उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुदीप तिवारी, सदस्य निशा अग्रवाल, शांति, संजीव, कमलेंद्र, इंद्रा चावरिया, सीमा आदि मौजूद रहे।
