सिरमौर न्यूज/ शिलाई (नीलम ठाकुर)
मंगलवार को विश्राम गृह शिलाई में सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप राणा ने की। बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में पुरुष वर्ग के सीनियर स्टेट टूर्नामेंट और ट्रायल को लेकर चर्चा हुई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पुरुष वर्ग के ट्रायल 23 जनवरी 2025 को शिलाई के राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किए जाएंगे। ये ट्रायल दोपहर 1:00 बजे से शुरू होंगे। साथ ही, पुरुष वर्ग का राज्य स्तरीय टूर्नामेंट 6, 7 और 8 फरवरी 2025 को गुरु की नगरी पांवटा साहिब में आयोजित किया जाएगा। संगठन ने सभी खिलाड़ियों को सूचित किया है कि वे ट्रायल में भाग लेने के लिए 23 जनवरी को निर्धारित स्थान पर समय पर पहुंचें। अधिक जानकारी के लिए संपर्क सूत्र 94181 97234, 98168 97856