21 नवम्बर को सिरमौर में आयोजित की जाएगी विशेष ग्राम सभा

Himachal Pradesh Local News Nahan SIRMOUR (सिरमौर)

शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण हासिल करने वाली पंचायतें प्रस्ताव करेगी पारित

सिरमौर न्यूज़ / नाहन

जिला सिरमौर में कोविड-19 की दूसरी खुराक का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को टीकाकरण के संबंध में जागरूक करने के लिए 21 नवम्बर को ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी।

राम कुमार गौतम ने बताया कि ग्राम पंचायतों द्वारा दूसरी खुराक के संबंध में यह प्रस्ताव पारित किया जाएगा कि कोविड-19 की दूसरी खुराक का 18 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि यदि कोई ग्राम पंचायत विशेष ग्राम सभा में निर्धारित समय तक यह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाती तो उन ग्राम पंचायतों में 26 नवंबर 2021 तक शत-प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 ग्राम सभाओं में गणपूर्ति की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अतिरिक्त अगर ग्राम सभा में किसी अन्य मत पर चर्चा की जानी हो तो ही गणपूर्ति की आवश्यकता होगी।