सिरमौर न्यूज़ / राजगढ़
इंस्टीट्यूट ऑफ डिजिटल टेक्नोलॉजी राजगढ़ में दीनदयाल उपाध्याय एनएलयूएम के तहत तीन महीने तक चलने वाले कम्प्यूटर डाटा ऑपरेटर ओर मोबाइल रेपयर के कोर्स का शुभारंभ हो गया है। कोर्स शुरू करने के लिए संस्थान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसे विधिवत रूप से आरम्भ करने राजगढ़ तहसीलदार विवेक नेगी ने कार्यक्रम में बतोर मुख्यातिथी शिरकत की। इस अवसर पर तहसीलदार विवेक नेगी ने कहा कि नोजवानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने भी कई योजनाये शुरू की है और संस्थान भी इसी उद्देश्य को लेकर काम कर रहे है का ताकि युवा अपनी आजीविका कमा सके। उन्होंने कहा की कंप्यूटर के ज्ञान के साथ टाइपिंग का हुनर भी जरूरी है, जो इस प्रशिक्षण के माध्यम से दिया जाएगा। नेगी ने इस अवसर पर विद्यार्थियों से बातचीत की व किताबें बांट कर इस तीन महीने तक चलने वाले मुफ्त तकनीकी शिक्षा कोर्स का शुभारंभ किया।उन्होंने बताया की उपरोक्त दोनों कोर्स के तहत 30 -30 विद्यार्थियो को चुना गया है जिसमे अधिक राजगढ़ कॉलेज के विद्यार्थी शामिल किये गये है। इंस्टिट्यूट ऑफ डिजिटल टेक्नोलॉजी के निदेशक प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की निदेशक शहरी विकास शिमला ने यह कार्य न्यू मेट्रिक्स सोलुशन इंटरप्रिसिस लिमिटिड को सौंप व ऍन एम एस ने राजगढ़ चंदेल काम्प्लेक्स स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ डिजिटल टेक्नोलॉजी के सयुंक्त तत्वाधान से इस प्रशिक्षण को शुरू किया जा रहा है। जिसके लिए तहसीलदार राजगढ़ विवेक नेगी से अनुमति ली गई है। उन्होंने बताया की तकनीकी शिक्षण संस्थान से शिक्षा पाकर एक वर्ष में 60 से अधिक नोजवान आत्मनिर्भर हो गए है। संस्थान का मकसद नोजवानों को रोजगार से जोड़ना है । इस अवसर पर बडोदा बेंक के शाखा प्रबन्धक सन्नी आनंद , नगर पंचयात सचिव घनश्याम शर्मा , एनएमएस से सचिन व आईडीटी से कमलेन्द्र सिंह, सुनील व सन्दीप कश्यप भी मौजूद रहे।