सिरमौर न्यूज़ – नाहन
मौसम विभाग केन्द्र शिमला ने आगामी 19 से 22 फरवरी तक हिमाचल प्रदेश के ऊचाई व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है जिसके चलते जिला सिरमौर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस बारिश के मध्यनजर सभी नगरिको व पर्यटको से नदी नालो के किनारे न जाने व भूस्खलन संभावित क्षेत्रो तथा अधिक ऊचाई वाले इलाको में जाने से बचने का आग्रह किया गया है।
इस अलर्ट के चलते उपायुक्त सिरमौर डा0 आर0के0 पारूथी ने सभी विभागो से सावधानी बरतने व किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अधिकारियों को सहयोग देने की अपील कि है तथा सभी जिला वासियों से सावधानी बरतने की अपील की है।
