कॉलेज परिसर में होगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन…
सिरमौर न्यूज/ शिमला
राजकीय डिग्री कॉलेज चायल कोटी में आगामी 17 मार्च को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा । जिसमें ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरूद्ध सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेगें । प्राचार्य डॉ0 दीपशिखा भारद्वाज ने बताया कि इस समारोह में बीते वर्ष दौरान शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेल एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह का मुख्य आकर्षण को केंद्र होगा । इसके अतिरिक्त कॉलेज के परिसर में आयुष विभाग के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें आयुर्वेद विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जांच की जाएगी और मुफ्त दवाईयां वितरित की जाएगी । उन्होने लोगों से आग्रह किया है कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर का अवश्य लाभ उठाएं ।

