सिरमौर न्यूज़ / नाहन
उपायुक्त कार्यालय नाहन के बचत भवन में 16 नवम्बर, 2021 को प्रातः 11 बजे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर एवं सदस्य सचिव जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति राम कुमार गौतम ने बताया कि इस बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, दीनदयाल अंत्योदय योजना, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, पी.एम.के.एस.वाई, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना आदि केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।