15 को सराज क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री…

Himachal Pradesh MANDI (मंडी)

सिरमौर न्यूज/ मंडी

उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 15 सितम्बर को सराज विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। अपने प्रवास के दौरान वह 15 सितम्बर को दोपहर एक बजे जंजैहली पहुंचेगे तथा जंजैहली में ‘सराज टैलेंट एवं पर्यटन महोत्सव-2024’’ के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

इसके उपरांत दोपहर बाद 3.30 बजे मुकेश अग्निहोत्री थुनाग में ग्राम पंचायत लम्बाथाच व रोड के गांव बालेन्डा तथा हलीन के लिए निर्मित होने वाली उठाऊ सिंचाई योजना तथा ज्वाल खड्ड तथा बगसैड नाला में बाढ़ नियंत्रण कार्य का शिलान्यास करेंगे। उप मुख्यमंत्री सायं 4 बजे के बाद लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह थुनाग में आम लोगों से मिलेंगे। उनका रात्रि ठहराव जल शक्ति विभाग विश्राम गृह जंजैहली में होगा तथा 16 सितम्बर को सुबह वे शिमला के लिए रवाना हो जायेंगे