14 से 16 अक्तूबर तक डिग्री कॉलेज पांवटा साहिब में आयोजित होगी महाविद्यालय महिला हॉकी प्रतियोगिता….

Himachal Pradesh SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय, पांवटा साहिब में 14 अक्तूबर 2024 से 16 अक्तूबर 2024 तक हिमाचल प्रदेश अंतर महाविद्यालय महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों की महिला हॉकी टीमें भाग लेंगी और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने इस आयोजन के संबंध में जानकारी दी और बताया कि प्रतियोगिता को लेकर महाविद्यालय में उत्साह का माहौल है।

उन्होंने सभी प्रतिभागी टीमों और खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दीं और खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का संदेश दिया। प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. जाफर अली ने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और महाविद्यालय प्रशासन खिलाड़ियों और दर्शकों को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए तत्पर है। अब तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों में शामिल हैं हिमाचल प्रदेश   विश्वविद्यालय ,सोलन ,सुंदर नगर ,सुजानपुर ,दौलतपुर , बिलासपुर ,ऊना  और मेजबान श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय, पांवटा साहिब ।