सिरमौर न्यूज़ – राजगढ़
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाहन तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर के लिए पीजीटी हिंदी पद को एसएमसी के माध्यम से भरने हेतु प्रमाण पत्रों की जांच के लिए दिनांक 14/3 /2019 दिन वीरवार को निश्चित किया गया है। सभी अभियार्थी जिन्होंने इस पद के लिए विद्यालय में आवेदन किया है उपरोक्त दिनांक को प्रमाण पत्रों की जांच के लिए अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित एसडीएम ऑफिस राजगढ़ में प्रातः 10:00 उपस्थित होना सुनिश्चित किया गया है।