11से13 नवंबर तक महासू क्लब पश्मी के द्वारा कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता का होगा आयोजन..

Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) शिलाई

सिरमौर न्यूज/ शिलाई (नीलम ठाकुर)

गिरिपार क्षेत्र के पश्मी गांव में महासू क्लब पश्मी द्वारा स्वर्गीय अरुण उर्फ गोलू की स्मृति में “अरुण मेमोरियल टूर्नामेंट” का आयोजन किया जा रहा है। यह ग्रामीण स्तरीय कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता 11 नवंबर से 13 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। अरुण, शिलाई के एक प्रतिभाशाली कबड्डी खिलाड़ी थे, जिनका निधन 11 नवंबर 2010 को बीमारी के कारण हो गया था। क्लब के सदस्यों ने बताया कि इस खेलकूद प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और खेलों के प्रति उनकी रुचि को बढ़ावा देना है। प्रतियोगिता का यह प्रथम संस्करण है और यह क्षेत्र में आयोजित होने वाली पहली खेलकूद प्रतियोगिता होगी।प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा, जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 31,000 रुपये का नकद पुरस्कार और द्वितीय स्थान पर आने वाले को 15,000 रुपये के साथ स्मृति चिह्न प्रदान किया जाएगा। क्लब के सदस्यों ने इस आयोजन में सभी से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है, ताकि इस आयोजन का उद्देश्य सफल हो और युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़े।