सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब
कृषि उपज मण्डी समिति सिरमौर के अध्यक्ष सीता राम शर्मा की अध्यक्षता व सचिव कृषि उपज मण्डी समिति सिरमौर की उपस्थिति में आगामी धान खरीद के सन्दर्भ में बैठक संपन्न हुई। अध्यक्ष,कृषि उपज मण्डी समिति सिरमौर ने अवगत कराया कि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के धान खरीद केंद्र पांवटा साहिब व धौला-कुआँ में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2320/ क्विंटल की दर पर हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड (HPSCSC) 10 अक्टूबर 24 से धान की खरीद प्रारंभ करेगा | पांवटा साहिब केंद्र पर धान खरीद का लक्ष्य 70,000 क्विंटल व धौलाकुआँ खरीद केंद्र में 40,000 क्विंटल है | इस धान सीजन भी कृषि उपज मण्डी समिति सिरमौर द्वारा किसानो की सुविधा के लिए पानी, शौचालय , विश्राम कक्ष आदि मूलभूत आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करायी गयी है। इस बैठक में क्षेत्र प्रबंधक, हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड जिला सिरमौर , खाद्य निरीक्षक. खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, पांवटा साहिब, मण्डी लेबर कांट्रेक्टर(MLC) व अन्य कर्मचारियों ने भी भाग लिया |