शहर में किया पौधरोपण, बद्रीपुर तक होगा प्लांटेशन
सिरमौर न्यूज / पांवटा साहिब
14 जुलाई को रोटरी पांवटा सखी क्लब को बने एक वर्ष हो गया है। इस उपलक्ष पर सखियों ने वाई प्वाइंट से लेकर बद्रीपुर रोड पर पोधे लगाए। ताकि शहर और वातावरण स्वच्छ एवम स्वस्थ रहे। जल्द ही सखियों द्वारा बद्रीपुर चौक पर पौधे लगाए जायेंगे।
बता दें कि बाद शाम को होटल पाल हवेली में क्लब द्वारा चार्टर सेलब्रेशन कार्यक्रम रखा गया है। और केक काट कर सेलिब्रेट किया जाएगा।
प्रधान सोनिया भाटिया और पूर्व प्रधान डॉक्टर नीना सबलोक ने बताया कि इस वर्ष हम एक गाँव अडाप्ट करेंगे। महिलाओं के लिए वोकेशनल सेंटर खोलेंगे और गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए और अपने शहर को सुंदर बनाने के कार्य करने का पर प्रयास करेंगे। इसके साथ ही सोनिया भाटिया ने पोधा रोपण में भाग लेने वाले सभी लोगों व सम्मानित सदस्यों का धन्यवाद किया। और अपनी टीम के सदस्यों को बधाई दी।
इस दौरान प्रधान सोनिया भाटिया, सचिव मीनाक्षी रहल, पूर्व प्रधान डॉक्टर नीना सबलोक, अलका शर्मा, शीतल गुप्ता, अंजलि सिंगल, अंजु अरोड़ा, रजनी कौर, रोटरी क्लब पांवटा साहिब प्रधान राकेश रहल, हिमांशु भाटिया, अनिल सैनी, मनमित सिंह और डॉक्टर प्रवेश सबलोक आदि उपस्थित रहे।