Sirmaur News: उपायुक्त, राज्य कर एवं आबकारी, सिरमौर हिमांशु आर पंवार ने जानकारी दी कि वर्ष 2025-26 के लिए जिले की विभिन्न टोल यूनिट्स की नीलामी प्रक्रिया आगामी 1 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएगी। यह नीलामी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार, नाहन में प्रातः 11:00 बजे से आरंभ होगी। नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक बोलीदाता निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होकर अपनी बोली लगा सकते हैं। राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने इस प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं। बोलीदाता को नीलामी के नियमों और शर्तों की जानकारी पहले से प्राप्त करने की सलाह दी गई है।