04.01.2020 शनिवार

ज्योतिष विज्ञानं

🚩 पौष शुक्ल पक्ष नवमी
🚩 04.01.2020 शनिवार
🚩 नक्षत्र – रेवती
🚩 सूर्योदय – 07.31
🚩 सूर्यास्त – 17.33
🚩 राहु काल – 16.30 – 18.00

🌹 अब आगे …
सदा क्रोध में भुनभुनाने वाला भी मृतक के समान ही माना गया है. छोटी-छोटी बातों पर भी तिलमिला जाना. ऐसे लोगों का बस यही एक काम होता है. क्रोध की वजह से ऐसे लोगों के मन की शांति हमेशा भंग रहती है. बुद्धि और विवेक इनके नियन्त्रण से बाहर हो जाते हैं. ऐसे क्रोधी जन अनेकों जीवों का घात करते हैं. बहुत से लोगों की आत्मा दुखाते हैं और अन्त में नरक में जाते हैं.
जो लोग पापकर्मों से धन कमा कर खुद का व अपने परिवार का पालन करते हैं. वे भी मृतक प्राय: ही माने जाते हैं. उसके साथ ही रहने वाले लोग भी उसी के अनुरूप हो जाते हैं. पाप की कमाई पाप में ही जाया हो जाती है. पाप या ग़लत तरीके से कमाये गये धन से नीचे गोत्र निगोद की प्राप्ति होती है.
🚩 पं. जगदीप बावा जी ‘दिव्येश’
🚩 दिव्या दीप ज्योतिष केन्द्र
🚩 93 18 682393,
🚩 70 18 797214.
🚩 ज्योतिष शास्त्र, वास्तु शास्त्र, अंक शास्त्र , लाल किताब, सामुद्रिक शास्त्र, हस्तरेखा एवं रत्नों के परामर्श हेतू सम्पर्क करें.
🌲 जारी है …