01 अगस्त को नाहन रोजगार कार्यालय में होगा केम्पस इन्टरव्यू…

Himachal Pradesh Local News Nahan SIRMOUR (सिरमौर)

सिरमौर न्यूज/नाहन

जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने बताया कि एसपीसीए नाहन द्वारा संचालित माता बाला सुंदरी गौशाला, बोगरिया, दो सड़का नाहन में एक पद गौ सेवक का भरा जाना है जिसके लिए 01 अगस्त, 2024 को जिला रोजगार कार्यालय नाहन में केम्पस इन्टरव्यू आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गौ सेवक के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास रखी गई है तथा जिसे वाहन चलाना आता हो उसे प्राथमिकता दी जाएगी। आयु सीमा 18 से 35 वर्ष, व न्यूनतम वेतन 12 हजार दिया जाएगा।

इच्छुक आवेदक 01 अगस्त को प्रातः 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय नाहन में अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण-पत्र, बायोडाटा सहित कैम्पस इन्टरव्यू में भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01702-222274 पर सम्पर्क कर सकते हैं।