हिमाचल में बारिश और बर्फवारी का अलर्ट

Himachal Pradesh SHIMLA (शिमला) Weather समस्या

सिरमौर न्यूज़ / शिमला

हिमाचल प्रदेश में आज मौसम करवट लेने की संभावना है। प्रदेश मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है जबकि निचले और मैदानी भागों में बारिश होने का अनुमान है।

बारिश और बर्फबारी होती है तो तापमान में भी गिरावट आएगी जिससे प्रदेश में शीत लहर शुरू हो जाएगी लिहाजा लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में आज से चार दिसम्बर तक बारिश-बर्फबारी का दौर चलेगा। विभाग ने दो दिसम्बर से येलो अलर्ट जारी किया है। हिमाचल समेत पूरे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में यह बदलाव आएगा। बारिश और बर्फबारी होती है तो प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर पर्यटक को बर्फबारी का नजारा देखने को मिलेगा। लेकिन कड़ाके की ठंड आमजन के लिए दुश्वारियां लेकर भी आएगी।