हिमाचल में अगले 4 दिनों भारी बारिष की चेतावनी

Himachal Pradesh Weather

सिरमौर न्यूज़/शिमला

हिमाचल प्रदेश मोसम विभाग ने अगले चार दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में आगामी 31 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा। राज्य में 25 से लेकर 28 अगस्त तक भारी बारिश की होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार 26 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिले के लिए येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
उधर, मंगलवार को प्रदेश में मौसम मिलाजुला रहा। जिला कुल्लू में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सिरमौर में कुछ हिस्सों में हल्की फुल्की बारिश से ही मैदानी भागों में बादलों के साथ-साथ तेज धूप भी खिली। मंगलवार सुबह रोहतांग दर्रा के साथ लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे भी गिरी। जबकि कुल्लू जिले में बारिश हुई। भू-स्खलन से जिले में कई मार्गों में वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। सुबह के वक्त भारी बारिश से घाटी में सेब तुड़ान भी प्रभावित हुआ है।