Swine Flu

सिरमौर में स्वाइन फ्लू से एक मौत , चंडीगढ़ में तोड़ा युवती ने दम

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़/पावंटा साहिब

सिरमौर जिला में स्वाइन फ्लू से पहली मौत होने से हड़कप मच गया है। पावंटा साहिब की एक युवती ने आज पीजीआई में इस बीमारी के कारण दम तोडा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 फरवरी को युवती इलाज के सिविल अस्पताल में पावंटा लाया गया था। इस दौरान स्वाइन फ्लू ससपैक्टेड़ होने के चलते उसे नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। नाहन मेडिकल कॉलेज में भी जब युवती की हालत ठीक नहीं हुई तो उसे चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। जिसके बाद 14 फरवरी को युवती की मौत चण्डीगढ़ में हो गई। वही इस मामले के बाद स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूलने लगे है। युवती की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग युवती के परिवार व सम्पर्क में आए सभी सम्बन्धियों और मित्रों को स्वाइन फ्लू का प्राथमिक उपचार दे रहा है। हिमाचल में स्वाइन फ्लू रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीमारी के चलते अबतक प्रदेश में कई लोग अपनी जान गवा चुके है। वही जिला सिरमौर के राजगढ़ में भी एक महिला को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है। बीएमओ राजपुर उदय ठाकुर ने बताया कि 9 तारीख को सिविल अस्पताल में एक केस आया था । प्राथमिक उपचार के बाद उसे नाहन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया था ।