सावधान – महिला किडनेपर्स के हिमाचल में प्रवेश की संभावनाएं

Health Himachal Pradesh Local News पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब

हिमाचल प्रदेश में क्राइम की दृष्टि से बदनाम पांवटा साहिब को अलर्ट होने की आवश्यकता है। गत वर्षो से पांवटा साहिब में अलग अगल तरह के क्राइम को अंजाम दिया जा रहा है जो चिंता का विषय है। एक बार फिर से तीन राज्यो की सीमा पर सटे पांवटा साहिब को ऐलर्ट होने की आवश्यकता आन पडी है। हिमाचल में पंजाब या हरियाणा के रास्ते दो किडनेपर्स महिलाओ के प्रवेश होने की सम्भावनाऐं जताई जा रही है। बताया जा रहा है यह महिलाऐ छोटे-छोटे बच्चो का अपहरण करती है। यह भी सूचना मिली है की हाल ही में पंजाब के लुधियाना से दो बच्चे उठाये गये थे जिनको पंजाब पुलिस ने रेस्क्यू कर लिया है। दोनो महिलाऐ अंबाला की ओर बस में बेैठी थी सम्भावनाऐ प्रकट की जा रही है कि हो सकता है कि दोनो ने हिमाचल की ओर रूख कर लिया हो। पंजाब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई फोटो भी हिमाचल पुलिस को शेयर कर दी है ताकि हिमाचल पुलिस भी सतर्क रह सके।

महिला किडनेपर्स ऐसे देती है वारदात को अंजाम

दोनों किडनेपर्स ट्यूशन पढाने के बहाने या अन्य कोई बहाना बनाकर कमरा किराए पर लेती है और आस -पडोस में सम्बन्ध बढाती है फिर छोटे बच्चो को ट्यूशन पढाती है और अपहरण कर रफुचक्कर हो जाती है। या किसी काम के बहाने से घरो में आती है। पहले घरो की रेकी करती है , मौका मिलने पर वारदात को अंजाम देती है। इन महिलाओं की तलाश पंजाब पुलिस को भी है। पंजाब पुलिस की सूचना के बाद हिमाचल पुलिस भी चोकन्नी है और आम लोगो को भी अपनी जिम्मेवारी समझते हुए इस तरह की संदिग्ध महिलाओं की सूचना पुलिस के साथ साँझा करनी चाहिए ताकि समय से ऐसी शातिर महिलाओं पर पुलिस शिकंजा कस सके और बच्चे सुरक्षित रहे।