संतोष गुलाटी बनी पांवटा साहिब की बेस्ट आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

Himachal Pradesh Local News पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब

जिला सिरमौर के मुख्यालय मे हुए 72वें गणतंत्र दिवस समारोह मे कोरोना महामारी के दौरान बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के अतंर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम मे पांवटा साहिब की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संतोष गुलाटी जिला मे पहले स्थान पर रही। उन्हे मुख्य अतिथि वीरेन्द्र कंवर और पूर्व विधान सभा अध्यक्ष डाॅ राजीव बिंदल ने सम्मानित किया। पांवटा को यह सम्मान मिलने से लोग खुश हैं और संतोष गुलाटी को बधाईयाँ दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक नाहन मे हुए गणतंत्र दिवस समारोह मे कोरोना महामारी के दौरान ‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, कार्यक्रम के अतंर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी पुरस्कृत किया। जिसमें पांवटा साहिब से संतोष गुलाटी सहित पच्छाद विकास खण्ड की लाना बांका आंगनवाड़ी से कौशल्या, नाहन विकासखण्ड की सुन्दर बाग आंगनवाडी से जाईदा, शिलाई विकास खण्ड की आंगनबाडी टिक्कर की कार्यकर्ता श्यामा, विकास खण्ड राजगढ के वार्ड नम्बर 3 की आंगनबाडी कार्यकर्ता शमा और संगडाह विकास खण्ड की पावरा आंगनबाडी कार्यकर्ता सरस्वती शामिल हैं।