शुक्रवार को पांवटा के कई इलाकों में पेश आई आगजनी की घटनाएं , भैंस जिंदा जली 70 बीघा में गेहूं स्वाहा

Himachal Pradesh पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब

पांवटा साहिब में आग का तांडव, 70 बीघा गेहूं की फसल तबाह
फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग , तब तक राख हो चुकी थी फसल
गर्मी शुरू होते ही पांवटा साहिब में बढ़ने लगे आगजनी के मामले

बीते शुक्रवार को पांवटा में करीब आधा दर्जन आगजनी के मामले सामने आये। सुबह करीब 11 बजे से शाम 6 बजे तक दमकल विभाग ने कडी मश्शकत से जगह जगह जाकर आग बुझाई। दोपहर बाद ग्राम निहालगढ व अमरकोट में गेहूं के खेत में लगी आग ने पूरा खेत जलाकर तबाह कर दिया। पास में लगी बिजली की तारों में शार्ट सर्किट के कारण खेतों में लगी आग ने करीब 60 बीघा गेहूं की फसल जलाकर तबाह कर दी।
पीपलीवाला के फतेहपुर में गोशाला में हुई आगजनी के कारण 1 भैंस जिंदा जल गई तथा 1 गाय व 1 भैंस बुरी तहर झुलस गई । इस हादसे में आस पास की 3 गोशालायें जलकर राख हो गई जिसके कारण करीब 2 लाख की सम्पत्ति स्वा हुई।
बहराल पंचायत के घुत्तनपुर में गुज्जर बस्ती के नज़दीक जंगल में लगी आग में करीब 5 हज़ार की वन्य सम्पदा जलकर राख हुई तो ग्राम किशनपुरा में खेतों में
आगजनी के कारण 5 बीघा गेंहू की फसल राख हो गई जिसमे करीब 40 हजार रुपये का नुकसान आंका गया।
एक साथ इतने मामले होने से अत्याधिक भागदौड के कारण दमकल विभाग भी असहाय नज़र आया और कुछ देरी से ही सही परंतु मौके पर पहुंचकर रिहायशी ईलाकों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया।