शिलाई में सड़कें खस्ताहाल ,यात्री जान जोखिम में डाल कर सफर को मजबूर

Himachal Pradesh Local News शिलाई

सिरमौर न्यूज – शिलाई

गिरिपार क्षेत्र की भाग्यरेखा कहलाने वाली सड़को की हालत बहुत खराब है एन एच 707 सहित सभी मार्गो पर वाहन चालकों व यात्रिओ को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है

शिलाई उपमंडल के अंतर्गत कफोटा -कयाणा मार्ग पर क्याणा के निकट सड़क पर सुरक्षा दीवार न होने के कारण बस चालको को अपनी और बस के अंदर बैठी सवारियों को जान जोखिम में डालकर जोखिम भरी सड़क पर सफर करने को मजबूर है क्षेत्र के लोगो ने लोक निर्माण विभाग को कई बार सुरक्षा दीवार लगाने की गुहार लगाई लेकिन विभाग ने जोखिम भरी सड़क पर आज तक सड़क सुरक्षा दीवार नहीं बनाई है
जानकारी के अनुसार कफोटा से क्याणा सड़क पर क्याणा से आधा किलोमीटर पीछे सड़क की सुरक्षा दीवार ना होने के कारण लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर करना सफर करना पड़ रहा है ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें दिखाया गया है कि बस किस तरह से उक्त जगह पर निकाली जा रही है । वही स्थानीय लोग टिका राम ,भरत शर्मा ,माया राम शर्मा ,राजू शर्मा ,राजेंद्र शर्मा, पवन शर्मा ,राजेश शर्मा, नरेश शर्मा ,कुंदन वर्मा, रजनीश चौहान, वेद प्रकाश आदि ने बताया कि क्याणा से आधा किलोमीटर पीछे सड़क पर सुरक्षा दीवार न होने के कारण बस चालक को जान जोखिम में डालकर बस को सड़क से निकलना पड़ता है । ऐसी हालत में यहां पर कभी भी हादसा हो सकता है । इस समस्या को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग को कई बार सुरक्षा दीवार बनाने की शिकायत कर चुके हैं लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा अभी तक कार्य शुरू नहीं किया है जिसके चलते आने वाले समय में यहां पर बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है अभी भी यहां पर ऐसी हालत है कि बस चालक द्वारा हल्की सी चूक यदि हो जाए तो दुर्घटना संभावित तौर पर हो सकती है ऐसे में स्थानीय लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द उक्त जगह पर सड़क सुरक्षा दीवार का कार्य शीघ्र किया जाए ताकि यहां पर कोई अप्रिय घटना ना हो सके वहीं स्थानीय लोगों ने उक्त जगह में पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की और कहा कि यदि विभाग द्वारा यहां पर जल्द से जल्द सुरक्षा दीवार का निर्माण न किया तो वह सड़कों पर उतरेंगे जिसके लिए वह खुद जिम्मेदार होंगे लंबे समय से विभाग द्वारा ग्रामीणों की मांग को अनदेखी करने पर लोक निर्माण विभाग मण्डल शिलाई के मुर्दाबाद के नारे लगाए

उधर लोक निर्माण विभाग शिलाई मण्डल के अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार उप्रेती ने ग्रामीणों से प्राप्त शिकायतों की पुष्टि करते हुए बताया कि जल्दी ही सड़क की सुरक्षा दीवार का निर्माण करवाया जाएगा