शिलाई में दो दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिवर का हुआ आयोजन

Himachal Pradesh शिलाई

सिरमौर न्यूज़ – शिलाई

स्वास्थ्य विभाग व ग्लोबल सामाजिक संगठन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सिविल अस्पताल शिलाई में दो दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिवर में 200 के करीब नेत्र रोग से पीड़ित रोगियों की जांच की गई जिन में से करीब 4 दर्जन रोगियों के मोतियाबिन्द के ऑपरेशन किये है जबकि एक दर्जन के करीब रोगियों के अन्य ऑपरेशन किये गए। स्वास्थ्य खंड अधिकारी शिलाई डॉ. निर्दोष कुमार भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि इस निशुल्क शिविर में चंडीगढ के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. चरणजीत सिंह,डॉ. सन्दीप कौर व डा. जसविंदर सिंह के दल ने करीब 200 रोगियों की आंखों की जांच की। इस दौरान 48 रोगियों के आँखों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन किये तथा 12 रोगियों की अन्य शल्यचिकित्सा की गई। सभी रोगियों को शिवर में दवा चश्मे निःशुल्क दिए गए। शनिवार को इस शिवर का शुभारंभ एसडीएम शिलाई योगेश चौहान चौहान ने किया। शिवर में पहुंचे नेत्र रोगी कालटी देवी, जातिराम, छन्नो देवी ने बताया कि ऑपरेशन के बाद अब वह देख सकते है,अब उन्हें दुनिया देखने का पुनः मौका मिला है सभी रोगी खुश है।एमओ शिलाई ने इस नेत्र चिकित्सा शिविर को सफल बनाने पर पूरे स्टाफ, डॉ. शीतल शर्मा, नारायण नेगी,जगत धीमान, आशा वर्कर,सहित सभी के सहयोग के लिये आभार प्रगट किया।