शिमला में एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर सहित दो बच्चीयों की मौके पर मौत

Accident Himachal Pradesh Latest News Local News शिलाई

सिरमौर न्यूज़

शिमला के झंझीड़ी में आज एचआरटीसी बस हादसे में ड्राइवर सहित दो स्कूली छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि अन्य तीन बच्चियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।हादसा उस वक्त हुआ जब ड्राइवर चेल्सी स्कूल की छात्राओं को बस में बिठा कर बस को मोड़ने लगा व बस से नियंत्रित खो बैठा। जिससे बस सड़क से बाहर लुढक गयी।
हादसे के बाद शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज मौके पर पंहुचे। लेकिन गुस्साए लोगों ने उनकी एक बात नहीं सुनी। लोगों का गुस्सा इतना अधिक था कि शिक्षा मंत्री को वहां से जाने पर मजबूर होना पड़ा। इसके तुरंत बाद सुरेश भारद्वाज आईजीएमसी शिमला पंहुचे और वहां घायलों का हाल जाना। उपयुक्त व एसपी शिमला ने भी मौके का दौरा किया। बताया जा रहा है कि सड़क पर पार्किंग न होने की वजह से हादसा पेश आया है। लोगों मे इस बात को लेकर आक्रोश है।
बता दें कि मरने वालों में बस का ड्राइवर नरेश के साथ साथ 13 साल की मान्या सुपुत्री भीष्म सिंह निवासी भीष्म निवास, लोअर खलीनी और 13 साल की मेहल सुपुत्री बृजमोहन पांटा निवास भगवती नगर, झंझीड़ी लोअर खलीनी शामिल हैं।
इसके अलावा घायलों में कंडक्टर सुरेश के अलावा सुनिधि ठाकुर (15) सुपुत्री हेम सिंह ठाकुर निवासी ठाकुर निवास, शक्ति विहार, झंझीड़ी, लोअर खलीनी, अनुशी शर्मा (13) सुपुत्री अनिल शर्मा निवासी खलोआ, डाकघर रझाना, खलीनी, उमंग चंदेल (14), सुपुत्री भगत राम चंदल निवासी झंझीडी, लोअर खलीनी, सरीन ठाकुर (13) सुपुत्री पुष्पिंद्र ठाकुर निवासी डाकघर झंझीड़ी, लोअर खलीनी और रीतिका (13) सुपुत्री हरीश निवासी डाकघर खलोआ, लोअर खलीनी शामिल हैं।