रोनहाट के विनोद बने ऑडिट इंस्पेक्टर

Education Himachal Pradesh Local News पॉवटा साहिब रोहनात

सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब

जिला सिरमौर के उपतहसील रोनहाट के अधीन पंचायत पनोग के गांव सिधोटी गरीब परिवार में जन्मे विनोद कुमार ने अपने माता पिता, अपने रिश्तेदारों और अपने बंधुवो का नाम रोशन किया है।
गौर हो कि विनोद कुमार ने हाई स्कूल पानोग से तथा 10+2 की पढ़ाई कोटि बोंच स्कूल से की है। उसके बाद उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई नाहन से तथा वकालत हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से की और उच्च न्यायालय में वकालत भी की, बाद में बैंक में नौकरी की तथा नौकरी छोड़ने के बाद मुख्यमंत्री के सचिव केवल राम शर्मा जोकि उनके गुरु है उनसे टिप्स लेने चंडीगढ़ तथा शिमला जाते थे। उनके छोटे भाई अरुण शर्मा जिन्होंने 2017 में HAS की परीक्षा पास की तथा वर्तमान में तहसीलदार नेरवा है। विनोद कुमार का कहना है कि वो अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता भाई बहन और अपने गुरु केवल राम शर्मा, अपने रिश्तेदारों तथा गांव के बंधुओं को देते है