राजधानी में लगेंगे हाईटेक सीसीटीवी कैमरे, घर पहुंचेगा चालान

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़ / शिमला

शिमला में ट्रैफिक पर रहेगी तीसरी आंख की निगरानी

शिमला घूमने आने वाले पर्यटकों को अब नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने होंगे। सावधानी हटी और चालान घर पर पहुंचा। शिमला पुलिस पूरी तरह से हाईटेक होने जा रही है। चौक चौराहे तीसरी आंख की निगरानी में रहेंगे। जाम वाली जगह पर हाई रेजोल्यूशन वाले 100 सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है।
शिमला सैलानियों की सबसे पसंदीदा जगह बनती जा रही है। समूचे उत्तर भारत से लोग छुट्टियों मनाने शिमला पहुंचते हैं। बढ़ती भीड़ के साथ यहां ट्रैफिक जाम भी आम हो गया है। लोग शिमला में बेतरतीब तरीके से वाहन चलाते हैं। जिससे हादसे भी होते हैं और जाम भी लगता है। नियमों का पालन नहीं करने वालों को पकड़ पाना मुश्किल हो जाता है।
ऐसे हालात को देखते हुए अब शिमला शहर में हाई रेजोल्यूशन वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। यह कैमरे गाड़ी की नंबर प्लेट पढ़ने में सहायक होंगे।
सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से वाहन की नंबर प्लेट का पता लग जाएगा और चालान सीधा वाहन मालिक के घर में पहुंच जाएगा।
यही नहीं महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब या देश के अन्य राज्यों में भी चालान पहुंचेंगे।
शिमला के पुलिस अधिकारियों का कहना है, कि ऐसे चालक देश के किसी भी कोने का क्यों ना हो। अगर सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गया तो घर तक चालान पहुंचना निश्चित है।