राजगढ़ आईटीआई में युवाओं को मिलेगा नौकरी पाने का मौका

Education Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़/राजगढ़

राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान राजगढ़ में सुजुकी मोटर गुजरात द्वारा कैंपस इंटरव्यु का आयोजन किया जा रहा है। यह इंटरव्यु 21 व 22 जनवरी को आईटीआई राजगढ़ में होगा। इस इंटरव्यू में आईटीआई उर्तीण प्राथी 2014, 2015, 2016, 2017 और 2018 एससीवीटी/एनसीवीटी प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। इस इंटरव्यू में फीटर, डीजल मकेनिक, मोटर मकेनिक, टर्नर, मशीन मैकेनिक , वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन , टूल एंड डाईमेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई (ऑटोमोबाइल), ट्रेक्टर मकेनिक, पेन्टर जर्नरल ट्रेड के प्रतिभागी हिसा ले सकते है।
यह रहेगी योग्यता एवम आवश्यक दस्तावेज
इस कैंपस इंटरव्यू में एसएससी व आईटीआई में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है जबकि इसके लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष रखी गई है . इच्छुक प्रार्थी को अपने साथ 10वी -12वी कक्षा के प्रमाणपत्र की तीन प्रतियाँ साथ लानी होगी ,स्कूल प्रमाणपत्र साथ ही आई0टी0आई प्रमाणपत्र के सभी समेस्टर के प्रमाणपत्र की तीन प्रतिलिपियाँ व् पहचानपत्र पहचानपत्र की भी तीन प्रतिलिपियाँ लानी होगी और अपनी पासपोर्ट साइज़ की 5 फोटो भी उपलब्ध करवानी होगी राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान राजगढ़ की प्रधानाचार्या ई0नवीनकुमारी ने जानकारी देते हुए बताया की इच्छुक प्राथी उपरोक्त दस्तावेजा सहित दिनांक 21.01.2019 को प्रातः 09:30बजे आई0टी0आई0 राजगढ़ की नगर पंचायत भवन में पहुँच जाए। चयनित प्रार्थियों को कम्पनी द्वारा मासिक वेतन 16,200/-रूपये/- दिया जाएगा।