sirmour news

युवाओं ने की मांग ,जम्मू-कश्मीर में धारा 370 ख़त्म करे केंद्र सरकार

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब

जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को तत्काल प्रभाव से ख़त्म किया जाए , देश की सेना के खिलाफ गलत बोलने वालों पर भी तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए ,चाहे वह नेता हो , सेलिब्रिटी या फिर आम नागरिक। ये कहना है पांवटा साहिब की युवा पीढ़ी का।
दरसल पुलवामा में फिदाइन हमले को लेकर पांवटा साहिब में रोष प्रदर्शन जारी है ,युवाओं में पकिस्तान ,आतंकवाद और पत्थरबाजों के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। मंगलवार देर शाम को हाथो में तिरंगा और केंडल लेकर युवाओं ने पांवटा साहिब में वंदे मातरम के नारो के साथ साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर रोष प्रकट करते हुए उन्होंने सरकार से कश्मीर से तत्काल प्रभाव से धारा 370 हटाने की मांग भी की। जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए पांवटा साहिब में युवा एकत्र हुए , ये युवा वो थे जो दिनभर निजी उद्योगों में काम करते है। लेकिन देश के सेनिको के प्रति सम्मान और पाकिस्तान के प्रति आक्रोश इन युवाओं को भी रोष प्रदर्शन करने के लिए विवश कर गया। उद्योगों में काम से फ्री होकर इन युवाओं ने पांवटा साहिब के बद्रीपुर से लेकर मुख्य बाजार हुए हुए एसडीएम कार्यालय तक केंडल मार्च निकाला और अशोक स्तम्भ के नीचे एकत्र होकर पाकिस्तान के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। युवाओं ने देश के लिए शहीद होने वाले वीर जवानों के लिए मौन भी रखा। आक्रोशित युवाओं ने केंद्र सरकार से मांग की है की पत्थरबाजों पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और आतंकवादियों का सहयोग करने वालो को भी नहीं बक्शा जाना चाहिए।