sirmour news

युद्ध मे जाने की सरकार से मांग करेंगे मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़ – शिलाई

हिमाचल प्रदेश के सिंचाई एवं बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने गत 23 अक्टूबर को मुख्यमंत्री द्वारा घोषित शिलाई में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के मंडल, रोहनाट में उप मंडल का उद्घाटन किया इसके अतिरिक्त ,कफोटा के पाब में उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला,शिलाई में 1करोड़ की लागत से बनने वाले विकास खंड कार्यालय तथा 40 लाख से बनने वाले राजस्व विभाग के भवन की आधार शिला रखी,उसके पश्चात विश्राम गृह के प्रांगण में एक जन सभा को सम्बोधित किया,उन्होंने बीते कल वर्तमान सरकार ने जो योजनाएं केविनेट में शिलाई क्षेत्र के लिये पास हुई उनका भी जिक्र किया,जिसमें समुदायक स्वास्थ्य केंद्र शिलाई का दर्जा बढ़ा कर सिविल अस्पताल करना,पीएचसी रोहनाट को सीएचसी करना,बांदली में अटल आदर्श विद्यालय, सहित कई योजनाओ का गुणगान किया,उन्होंने केंद्र सरकार ने सिचाई कंपोनेंट को हिमाचल के लिये गत वर्ष 15 हजार करोड़ ,तथा बागवानी के लिये 11सो 34 करोड़ रुपये देने की बात कही,उन्होंने कहा कि गत दिनो भूतल परिवहन मंत्री ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707 को कई हजार करोड़ के शिलान्यास की बात कही, सभा को सम्भोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीती रात एयरफोर्स ने आतंकवादी संगठनों पर हमला कर सेंकडो आतंकइयों को तहस नहस किया है। उन्होंने बताया की 1961 के युद्ध मे सेना में रहे है अगर दोबारा पाकिस्तान से युद्ध होता है,तो वह पहले मंत्री होंगे जो युद्ध मे जाने की सरकार से मांग करेंगे,उन्होंने काग्रेसियों पर तंज कसते हुए कहा कि उनके सरकार में विकास ठप हो जाता है,कोंग्रेसी नेता मुर्गे खाने में मस्त रहते है, उन्होंने आने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी के लिए वोट मांगे ओर कहा कि वह लोकसभा चुनाव के बाद शिलाई आऐगे,ओर यहां के लिए टोंस ओर नेडा खड से सिचाई,ओर पेयजल योजना की आधार शिला रखेगे इस मौके पर,खाद्य आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर,पोंटा के विधायक सुखराम चौधरी, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुलदीप राणा, मंडल अध्य्क्ष सूरत चौहान,एसडीएम योगेश चौहान, मुख्य अभियंता सिचाई एस के धीमान,महेंद्र नेगी, आशा तोमर,सत्या तोमर,पूनम वर्मा, बीडीओ,अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण शिलाई प्रमोद उप्रेती,मंच संचालक महिंदर नेगी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे!

sirmour news