swami

महंत दयानंद भारती को महामंडलेश्वर की उपाधि, रेणुका में हुआ भव्य स्वागत

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़/श्री रेणुका जी

जिला सिरमौर के रेणुका तीर्थ में स्थापित गायत्री मंदिर के संचालक हिमाचल प्रांत के महंत दयानंद भारती को प्रयागराज के महाकुंभ में महामंडलेश्वर बनाया गया है। दयानंद भारती को प्रयागराज के महामंडलेश्वर बनने के बाद पहली बार रेणुका पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर ददाहू में विभिन्न संगठनों ने उनका नागरिक अभिनंदन किया। इनमें व्यापार मंडल ददाहू के प्रधान कुलभूषण गोयल सहित सभी व्यापारियों महिला मंडल प्रधान नीलम अग्रवाल सहित सभी महिलाओं पंचायत प्रधान शकुंतला देवी सहित सभी पंचायत सदस्यों ने फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया । महामंडलेश्वर दयानंद भारती जी की शोभायात्रा यहां बायरी से निकाली गई । इस दौरान जगह-जगह लोगों ने फूल मालाओं से स्वामी जी का स्वागत किया । प्राचीन वाद्य यंत्रों बीन बाजे व बैंड बाजे के साथ उनको रेणुका गायत्री आश्रम तक शोभायात्रा के रूप में ले जाया गया। गायत्री मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था याद रहे उन्हें प्रयागराज के महाकुंभ में जूना अखाड़ा के पीठाधीश्वर आचार्य अवधेशानंद गिरी ने उन्हें महामंडलेश्वर राष्ट्रीय संत की उपाधि प्रदान की।