मनीष तोमर ने रखा जनता की दुखती रग पर हाथ, 4 हज़ार की आवादी से जुड़ा है मामला

Himachal Pradesh SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब

भाजपा के पूर्व नेता मनीष तोमर ने पूर्व विधायक सहित ऊर्जा मंत्री को घेरना शुरू कर दिया है। जन संपर्क अभियान के साथ साथ मीडिया के माध्यम से क्षेत्र की जनता की समस्याओं को उजागर करने का प्रयास भी मनीष तोमर कर रहे है। इस बार मनीष ने जनता की दुखती रग पर हाथ रखा है।
दरसल मनीष तोमर ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया की ऊर्जा मंत्री भले ही जनता के पैसों के अमृत महोत्सव मनाने में व्यस्त हो लेकिन राजपुर से कंडेला जाने वाले 4000 से ज्यादा आबादी वाला क्षेत्र नेताओं की बेरुखी की मार झेल रहा है यहां मेहनत करने वाले किसानों की नगदी फसले खेतों में ही सड़ कर बर्बाद हो रही है। क्योंकि यहाँ का एक मात्र मार्ग दयनीय हाल में है, प्रशासन और किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस तरफ कभी ध्यान नहीं दिया नतीजा ये हुआ की यहां की जनता आर्थिक मार झेल रही है। पहाड़ी रास्तों में कई तरह की दिक्कतों का सामना करते हुए किसानों को अपनी फसल मंडी में लाने के लिए कई किलोमीटर पैदल सफर करना पड़ता है , अपने कंधो पर फसल का बोझ उठाते हुए किसानो को पसीना बहाना पड़ रहा है। यहां मरीज़ों तक को कन्धों में उठा कर हॉस्पिटल लाना पड़ता है। मनीष ने बताया की वर्ष 2006 में ये सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी लेकिन उसके बाद इस तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा की यहाँ नेताओं को लोगो की याद सिर्फ चुनाव के दौरान ही आती है। क्षेत्र की जनता की समस्या का समाधान न तो पूर्व विधायक कर पाए और न ही ऊर्जा मंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा की हर बार चुनाव के नाम पर गिरिपार के लोगों को सिर्फ ठगा गया है।