बेमौसमी बरसात का कहर, उत्तराखंड में 27 की मौत

Accident Himachal Pradesh Uttarakhand

सितमौर न्यूज़ / देहरादून

उत्तराखंड में बे मौसम बरसात आफत बनकर बरस रही है। नैनीताल जिले में लगातार हो रही भारी बारिश ने सबसे अधिक कहर बरपाया है। मूसलाधार बारिश से जिले में भारी नुकसान हुआ है। कई जगहों पर बादल फटने के साथ ही भारी मलबा आया है। जिसके चलते जिले में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है।

नैनीताल जिले के रामगढ़ मुक्तेश्वर, दोषापानी, खैरना और गरमपानी में दैवीय आपदा का कहर बरपा है।

प्रशासन के मुताबिक अब तक 27 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। साथ ही कई लोगों की अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है। मरने वालों में श्रमिकों के साथ ही स्थानीय लोग भी शामिल है आफत की बारिश से नैनीताल जिले सहित प्रदेश में कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है। जबकि नैनीताल जिले की अधिकतर सड़कें मलबा आने से बंद हो गई हैं पहाड़ों में भारी बारिश के साथ ही लगातार मलबा गिर रहा है पुलिस एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम में राहत और बचाव कार्य में लगी है। मगर बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।जिले की सभी नदी नाले भी उफान पर है। डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद ने बताया कि केंद्र से भी फोर्स की डिमांड की गई हैं, जो जल्द ही पंतनगर पहुंच जाएगी, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में और तेजी आएगी।