फ्लोरीकल्चर पर आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कार्यशाला का समापन

Himachal Pradesh Local News पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब

श्री गुरु गोविंद सिंह राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में फ्लोरीकल्चर पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आज समापन हो गया। इस दो दिवसीय कार्यशाला में विभिन्न राज्यों के बागवानी विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों, बागवानो व महाविद्यालय में बागवानी विषय से जुड़ी शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को हॉर्टिकल्चर से जुड़ी जानकारी प्रदान करना था। कार्यशाला के दूसरे दिन सभी प्रतिभागियों ने डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्योगिक एवं वानिकी विश्वविद्यालय धौलाकुआं के क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र का भ्रमण किया।


आयोजक पांवटा साहिब कॉलेज की प्रधानाचार्या विना राठौर ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य फ्लोरीकल्चर में आई नई तकनीकी जानकारियों को बागवानी व बागवानी क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे छात्रों तक पहुंचाना था। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में विभिन्न राज्यों से आए बागवानी विशेषज्ञों ने अपने-अपने विचार रखे जिससे कार्यशाला मे मोजूद लोगों को महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिली। क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र केंद्र धौलाकुँआ के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. एके जोशी व अनुसंधान की प्रधानाचार्या प्रियंका ठाकुर ने बताया कि प्रशिक्षण केंद्र में बागवानी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां यहां पहुंचे प्रतिभागियों को दी गई है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण केंद्र में अनेकों प्रकार के फूल उगाए जाते हैं जिन से जुड़ी जानकारियां यहां पहुंचे प्रतिभागियों को बताई गई। पिछले लंबे समय से बागवानी में जुटे कार्यशाला में पहुंचे प्रगतिशील बागवान रवि स्वरूप ने बताया कि इस कार्यशाला में उन्हें बागवानी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण नई जानकारियां मिली उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यशाला ही निश्चित तौर पर फायदेमंद साबित होती है वही महाविद्यालय में बागवानी की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने भी इस कार्यशाला को लाभप्रद बताया ।