फिर से होने लगा कचरा प्रबंधन साईट का विरोध, ग्रामीण हुए एकजुट

Himachal Pradesh पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब

नगर परिषद पांवटा साहिब का कचरा निष्पादन साईट बनाने का सपना साकार नहीं को पा रहा है। हर बार नगर परिषद को स्थानीय लोगो के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को भी भांटावाली पंचायत के प्रतिनिधियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर पंचायत मे कचरा निष्पादन साईट न बनाने की मांग उठाई। इतना ही नहीं स्थानीय जनता ने इसके बाद माननीय उच्च न्यायलय का दरवाजा खटखटाने की चेतावनी भी दे डाली है।
पंचायत प्रधान भांटावाली सरवन कुमार सहित वार्ड़ मेंबर व ग्रामीण एसडीएम से मिलने पंहुचे और पंचायत के केदारपूर मे उक्त साईट न बनाने की मांग करने लगे। एसडीएम को दिए गए ज्ञापन मे पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा है कि उनकी पंचायत के केदारपूर मे नगर के कूड़े को डंपिंग करने की साईट चुना गया है। नप मे 13 वार्ड़ मे हजारों घर है। जाहिर तौर पर प्रतिदिन टनो के हिसाब से कचरा निकलता है। यदि यह कचरा उनकी पंचायत मे फैंका जाता है तो इसके गलने सड़ने से बहुत अधिक दुर्गंध आएगी। जिससे न केवल केदारपूर बल्कि पूरी पंचायत के लोगों का जीना मुहाल हो जाएगा। पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि प्रशासन व नगर परिषद् इस साईट के लिए कोई अन्य स्थान का चयन करें न कि आबादी वाले क्षेत्र का। ग्रामीणों ने स्पष्ट कर दिया है की वे कचरा निष्पादन के लिए लगने जा रहे सयंत्र का विरोध नहीं कर रहे है , यह उपक्रम लगना चाहिए लेकिन इसके लिए कोई दूसरी जगह तलाशी जाए अन्यथा ग्रामीण न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकती है।