पुलिस जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए खुद सड़कों पर उतरे आलाधिकारी

Himachal Pradesh

पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु मिश्रा ने किया निरीक्षण

सिरमौर न्यूज़ -रोनहाट

कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हिमाचल सरकार द्वारा सभी अंतरराज्यीय सीमाओं को अब पुलिस छावनियों में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस कर्मचारियों सहित आलाधिकारी भी अब व्यवस्थाओं को जांचने और ड्यूटी पर तैनात जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए सड़कों पर उतर आए है। पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु मिश्रा ने हिमाचल प्रदेश की अंतरराज्यीय सीमा कुडु, जमराड़ी और मीनस का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने एसपी सिरमौर डॉ. खुशाल शर्मा को ज़िला की अंतरराज्यीय सीमाओं पर की गई बेहतर व्यवस्थाओं के लिए शाबाशी भी दी।

आईजी हिमांशु मिश्रा ने बताया कि पुलिस जवानों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई है और ड्यूटी के दौरान सरकार द्वारा जारी आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करते हुए खुद को भी सुरक्षित रखने की हिदायत दी गई है।

इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत समस्याओं और वेलफेयर संबंधित मुद्दों पर भी जवानों से खुलकर बात की और जल्द समाधान करने का आश्वाशन दिया।