पांवटा साहिब में पुलिस ने बेरियरों पर बढ़ाई चौकसी

Himachal Pradesh पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब

आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से उत्तराखंड , हरियाणा व् उत्तरप्रदेश की सीमाओं के साथ लगते हुए हिमाचल के प्रवेश द्वार पांवटा साहिब मे खाकी अलर्ट हो गई है। चुनाव मे किसी तरह का कोई खलल न पड़े इसके लिए पांवटा पुलिस ने शहर के दूसरे राज्यों से लगते बेरियरों पर पुलिस ने चौकसी तेज कर दी है। बीते सोमवार शाम से ही यहां के बहराल और गोबिन्दघाट यमुना बेरियरों पर हर आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनो की सघन तलाषी ली जा रही है। अन्य राज्यों से सीमांत नगर होने के कारण पांवटा पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। शहर की अन्य प्रदेषों से लगती सीमाएं सील कर दी गई है ताकि लोकसभा चुनाव पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। एसपी सिरमौर ने पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को आदेष जारी किये है कि विशेषकर सीमा पर चौकसी बढ़ा दी जाए।
बताते चलें की जिला सिरमौर मे अन्य राज्यों से प्रवेश करने के करीब 8 रास्तें है जिसमे से अकैले 7 रास्ते पांवटा पुलिस उपमण्डल मे पड़ते है। ऐसे मे पांवटा उपमण्डल की पुलिस की सक्रियता सुरक्षात्मक दृष्टि से बेहद जरुरी है। बेरियरों पर चौकसी कड़ी कर दी जायें और किसी भी संदिग्ध वाहन व व्यक्ति को बिना जांच के शहर मे प्रवेष न करने दें। गौर हो कि पुलिस उपमण्डल पांवटा साहिब तीन राज्यों उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेष व हरियाणा की सीमा को छूता हुआ है। यहां पर प्रवेष करने के आधिकारिक करीब आधा दर्जन रास्ते है जिसमे यमुना बेरियर, बहराल बेरियर, हरिपुरखोल बेरियर, किलोड़, खोदरी माजरी, ज्योंग व मीनस बेरियर शामिल है।