पांवटा साहिब में नशा तस्करों की धरपकड़ तेज़

Health Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब

उपमंडल पांवटा साहिब में नशा तस्करों की धरपकड़ तेज़ है। पुरुवाला थाना क्षेत्र व पांवटा थाना क्षेत्र के तहत दो मामलों में पुलिस ने दो व्यक्ति हिरासत में लिए गए हैं। बाहरी राज्यों के उक्त दोनों आरोपियों से चरस बरामद की गई हैं।

जानकारी अनुसार पहले मामले में राकेश कुमार, उमेश कुमार, जय प्रकाश टीम SIU कार्यालय नाहन को सूचना मिली कि गांव गातु के पिछे उपर पहाडी पर एक भेड-बकरी पालक का डेरा अस्थाई रुप से जंगल में रुका हुआ है। जिसमें एक युवक रोबिन (19) पुत्र गुरदयाल निवासी गांव ग्वाल गांव पोओ मसरी तह. मौरी जिला उतरकाशी उतराखण्ड, दो दिन पहले उतराखण्ड से डेरा में रहने व काम करने आया है, जो कि अपने साथ बिक्री करने के लिये मादक पदार्थ चरस लेकर आया है तथा चोरी छिपे स्थानीय इलाके में चरस बेचने का कार्य कर रहा है। जिस पर पुलिस दल करीब 1.30 बजे रात्री भेड पालको के डेरा में पहुंचा, जहां जंगल के बीच खुले स्थान पर आग जलाकर पांच-छह लोग आग के चारो तरफ बैठे हुये थे। जिन्होने पुछने पर अपना नाम क्रमश: रामानदं (49) निवासी गांव छितकुल डा. सांगला तह. सांगला जिला किन्नौर हिप्र व बंढी लाल (58) निवासी गांव छितकुल पोओ छिलकुल तह. सांगला जिला किन्नौर हिप्र व देवराम (32) निवासी गांव ग्वाल गांव पोओ मसरी तह. मौरी जिला उतरकाशी उतराखण्ड व कृपा राम (45) निवासी गांव बाग हावड़ा डा. कोडगा तह. कमरऊ जिला सिरमौर हिप्र व हीरा सिहं (43) सुपुत्र स्व. प्रकाश चन्द निवासी गांव व पोओ छितकुल जिला किन्नौर हिप्र तथा अन्य ने अपना नाम रोबिन (19) सुपुत्र गुरदयाल निवासी गांव ग्वाला गांव पोओ मसरी तह. मौरी जिला उतरकाशी उतराखण्ड बतलाया। इसके उपरान्त रोबिन के पिठठु बैग को गवाहो की मौजुदगी में चैक किया तो पीठ्ठु बैग के अन्दर एक पारदर्शी लिफाफा (पोलीथीन) के अन्दर बत्तीनुमा काले रंग का मादक पदार्थ चरस पाया गया, जिसका वजन 826 ग्राम था। वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस थाना पांवटा साहिब द्वारा दर्ज हुआ है, जिसमें बिरमपाल, PSI य़ादेश कुमार, ओमप्रकाश आदि करीब 8 बजे रात बस स्टैड पांवटा साहिब गश्त करते हुए पहुंचे तो वहां पर एक व्यक्ति पुलिस की गाडी को देखकर एक दम से बस HP71-5968 के पीछे छुप गया। जिसने अपनी पीठ पर एक काला बैग उठाया हुआ था। जब उस व्यक्ति से नाम व पता पुछा गया तो उसने अपना नाम समीन्द्र पाल सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी माहिलपुर, तह. गढशंकर, जिला होशियारपुर, पंजाब व उम्र 36 साल बतलाया। जिसके दाहिने कंधे पर लटकाए पिट्ठु बैग बरंग काला मार्का Diesel Industry को उतरवा कर गवाहों से समक्ष बैग की जिपों को खोलकर चैक किया गया, तो बैग के बीच वाली बड़ी जेब से कपडों के बीच मे एक सफेद दुधिया पोलीथीन का लिफाफा लिपटा हुआ बरामद हुआ। जिसे खोलकर चैक किय़ा गया तो उस लिफाफा के अन्दर से काले-भुरे रंग का बत्तीनुमा पदार्थ पाया गया। जिसका वजन 60.97 ग्राम पाया गया। इस प्रकार आरोपी समीन्द्र पाल सिंह उपरोक्त द्वारा अपने कब्जा वाले पिट्ठू बैग मे चरस रखना व ले जाना (परिवहन करना पाया गया।डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने बताया कि मामले दर्जकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं। नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी हैं।