sirmour news

पांवटा साहिब में एक दिवसीय किसान मेले का आयोजन, सांसद ने किया शुभारंभ

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब

शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र कश्यप ने पांवटा साहिब में आयोजित एक दिवसीय किसान मेले का विधिवत शुभारंभ किया। इस मोके पर उन्होंने कृषि के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले जिला के किसानो को सम्मानित भी किया। कृषि विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भरी संख्या में किसानो ने भाग लिया खासकर किसान महिलाओं की संख्या कार्यक्रम में अधिक रही। इस मोके पर कसानो के लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमे उन्नत ओजार सहित किसानो द्वारा प्राकृतिक खेती के माध्यम से तेयार किये गए उत्पाद शामिल थे।

कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण जिला सिरमौर द्वारा पांवटा के सब्जी मण्डी में एक दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सांसद शिमला संसदीय क्षेत्र प्रोo वीरेन्द्र कश्यप ने की। अपने सम्बोधन मे उन्होंने बताया कि देश व प्रदेश की सरकार किसानोें की आय दोगुना करने के लिए लगातार कार्य कर रही है जिसके अतंर्गत आत्मा के माध्यम से पूरे देश में इस प्रकार के किसान मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें किसानों को प्रशिक्षण व यात्राऐं करवाई जाती है । इस परियोजना द्वारा खेती में अच्छा कार्य करने वाले किसानों को दस हजार रूपये व समूह को 20 हजार रूपये का ईनाम दिया जाता है। उन्होंने बताया कि किसानों को आवश्यकता अनुसार जमीन में पोषक तत्वों की जानकारी के लिए 14 करोड किसानों के मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाए गए ताकि किसानों को पता चल सके कि जमीन में किन पोषक तत्वों की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलवाने के लिए 585 बडी मंडियों को ऑनलाईन किया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा किसानों को ऋण उपलब्ध करवाने के लिए बैंकों के माध्यम से 11 लाख करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कम पानी से अधिक भूमि को सिंचित करने के लिए टपक सिंचाई योजना उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिए पारम्परिक खेती के साथ-साथ मधुमक्खी, मछली, दुग्ध उत्पादन मुर्गी पालन जैसे अतिरिक्त कार्य करने चाहिए ताकि किसान अपनी आय को बढा सके। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा किसानों के विकास के लिए किसान सम्मान योजना लागू की है जिसमें दो हेक्टयर से कम भूमि वाले छोटे किसानों को 6 हजार रूपये प्रति वर्ष सम्मान राशि दी जाएगी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष हि0प्र0 खाद्य एवं आपूर्ति निगम बलेदव तोमर, स्थानीय विधायक सुखराम ,मण्डल अध्यक्ष भाजपा पावंटा देवेन्द्र चौधरी, मण्डल महामंत्री भाजपा अरिवन्द गुप्ता, अध्यक्षा नगर पालिका कृष्णा धीमान, बीडीसी चेयरमेन रमेश तोमर, कृषि उपनिदेशक डॉ0 जगदीश राणौत, शिलाई मण्डल अध्यक्ष सुरत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।