पांवटा पुलिस के हाथ लगा नशा तस्कर ,3.4 ग्राम स्मैक के साथ किया गया गिरफ्तार

Himachal Pradesh पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब

पांवटा पुलिस ने हिमाचल उत्तराखंड की सीमा के साथ लगते यमुना पुल के समीप से 3.4 ग्राम चिट्टे ( स्मैक ) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त में है जिसे बुधवार को अदालत में पेश किया जायेगा। प्राप्त सूचना के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद से पांवटा पुलिस ऐसे युवक की तलाश में जुटी थी जो नशे की तस्करी में संलिप्त था। पुलिस की एक टीम उत्तराखंड से ही आरोपी पर नज़र बनाये हुए थी जबकि पुलिस की दूसरी टीम ने ने यमुना बेरियर के समीप दबिश देनी शुरू कर दी थी , सूचना थी की दो व्यक्ति उत्तराखंड से होते हुए स्मैक के साथ हिमाचल के पांवटा साहिब में प्रवेश करने जा रहे है , बताया जा रहा ही की एक युवक पांवटा साहिब पहुँचने से पहले ही रास्ते से रफूचक्कर हो गया जबकि दूसरा युवक स्मैक के साथ हिमाचल की सीमा में दाखिल हुआ। जिस युवक को चिट्टे के साथ पकड़ा गया उसका नाम आसिफ बताया जा रहा है जो की पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 9 का रहने वाला है। बताया जा रहा है की आरोपी लम्बे समय से नशे की तस्करी में संलिप्त था अभी उसके सहयोगियों पर भी पुलिस पैनी नज़र बनाये हुए है। डीएसपी पांवटा सोमदत्त ने खुद मौके पर पहुंचे , उन्होंने मीडिया बताया की पुलिस टीम अवैध नशे का कारोबार कर युवाओं की जान के साथ खिलवाड़ करने वालो को किसी भी हाल में नहीं बर्दाश्त नहीं करेगी , समय समय पर कार्रवाई जारी रहेगी।