पहले चरण में 87, दूसरे में 88, आज तीसरे में होंगे 84 पंचायतों में मतदान

Elections Himachal Pradesh Local News Nahan Pachhad पॉवटा साहिब राजगढ़ शिलाई

सिरमौर न्यूज़ / नाहन

जिला सिरमौर की कुल 259 पंचायतों के लिए अब तीसरे व अंतिम चरण में 21 जनवरी 2021 गुरुवार को जिला की 84 पंचायतों में चुनाव होना है।

जबकि पहले चरण में 17 जनवरी 2021 को 87 पंचायतों में मतदान हुआ था और 19 जनवरी को 88 पंचायतों में मतदान हुआ है।

नाहन – विकास खण्ड की पंचायत सतीवाला, नाहन, थाना कसोगा, आम्बवाल सेनवाला, देवनी, बनेठी, सैन की सेर, कमलाड, पनार, पंजाहल सलानी कटोला में चुनाव 21 जनवरी को होगे।

पांवटा साहिब – विकास खण्ड की अमरकोट, धौलाकुंआ, मानपुर देवड़ा, ब्यास, निहालगढ़, बहराल, मेलियों, शिवपुर, नवादा, कमरऊ, फुलपुर, पल्होड़ी, दुगाना, कोडगा, मिश्रवाला, कण्डेला अदवाड़, गोजर अडायन, फतेहपुर, टौरू डाण्डा आन्ज, भरली आगरो, मालगी, भनेत हल्द्वाडी, कांटी मश्वा, शावगा, काण्डो च्योग तथा ठोंठा जाखल के लिए मतदान होगा।

शिलाई – विकास खण्ड की ग्राम पंचायत रास्त, लोजा मानल, नैनीधार, बांदली, शिरी क्यारी, मानल मिल्लाह, बाम्बल, बिन्डला दिगवा व बकरास में मतदान होगा।

राजगढ – विकास खण्ड की पंचायत कोटी पधोग, हाब्बन, चन्दोल, नेईनेटी, कोटलाबागी, दाहन, शिलांजी, थैना बसोतरी, भुईरा, नेहर पाब, टिक्कर में चुनाव 21 जनवरी 2021 को होगे।

पच्छाद – विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कथाड़, सुरला जनोट, डिन्गर किन्नर, बजगा, चमेन्जी, जयहर, सादनाघाट, डिल्मन, सिरमौर मन्दिर, दाडो देवरिया तथा दीद घलूत में मतदान होगा।

संगडाह – विकास खण्ड की ग्राम पंचायत खाला क्यार, रजाना, खूड द्राबिल, माईना घड़ेल, रेडली, रणफुआ जबडोग, चाड़ना, दिवड़ी खड़ाह, सताहन, ब्योग टटवा, देवना, लाना पालर, गवाही तथा देवा मानल में मतदान होगा।