पंचायतीराज चुनावों में ओबीसी आरक्षण लागू करने की मांग

Himachal Pradesh Local News राजगढ़

सिरमौर न्यूज़ – राजगढ़

ब्राह्मण कल्याण सभा राजगढ़ की बैठक सोमवार को यहां राजगढ़ में हुई । बैठक की अध्यक्षता विजय भारद्वाज ने की । बैठक में ब्राह्मण समाज और पूरे क्षेत्र के कल्याण के विभिन्न मसलों पर चर्चा हुई । बैठक में इस मसले पर विशेष चर्चा हुई कि जहां जिला सिरमौर की सभी तहसीलों में पिछले चुनावों में ओबीसी समुदाय को अनुपात के हिसाब से आरक्षण मिला था वहीं राजगढ़ तहसील में ओबीसी समाज इस अधिकार से वंचित रहा । समाज के प्रतिनिधियों ने कई बार सम्बन्धित अधिकारियों को इस विषय का संज्ञान दिलाया । यहां तक कि पिछले उपचुनाव के समय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर , आईपीएच मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह , और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के समक्ष भी ये मुद्दा उठाया गया है । किन्तु इसपर सरकार ने ध्यान नहीं दिया है । इसके अतिरिक्त जहां इस समय के नियम के हिसाब से ओबीसी का प्रमाणपत्र प्रतिवर्ष नया बनवाना पड़ता है जिससे समाज के युवाओं का समय और पैसा बरबाद होता है । इसलिए सभा ने मांग की है कि एक बार के प्रमाणपत्र को कम से कम पांच साल के लिए वैध किया जाए ।
सभा ने निर्णय लिया है कि इस मांग को पूरा करने के लिए सभा के पदाधिकारी जल्द ही मुख्यमंत्री महोदय के पास जायेंगे । इस अवसर पर पच्छा द की विधायक रीना कश्यप भी सभा के साथ मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जाएंगी । ब्राह्मण कल्याण सभा के अध्यक्ष विजय भारद्वाज , महामंत्री सोमदत्त , मुख्य सलाहकार सुनील शर्मा और मीडिया प्रभारी हरदेव भारद्वाज ने उम्मीद जताई कि सरकार पिछड़े वर्ग की इस लंबित मांग को मानकर उनके साथ न्याय करेगी । ताकि उन्हें समाज में बराबरी का मौका मिल सके ।