sbi scheme

नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को बताई जा रही है बैंक की योजनाएं

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़/राजगढ़

उपमंडल राजगढ़ के तहत महिला स्वयं सहयता समूह परियोजना के अंतर्गत नुक्कड़ –नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुंडीर मियुजिकल ग्रुप के प्रधान कपिल किशोर ने जानकारी देते हुए बताया की यह कार्यक्रम प्रायोजक राष्ट्रिय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड )शिमला,आयोजक अरावली संगठन नाहन के सौजन्य से करवाए जा रहे है। कपिल ने बताया की इस कार्यक्रमों के दोरान सिरमौर जिले की हर पंचायतों के गाँव में जाकर प्रदेश सरकार की योजनाओ को लोगो तक पहुचाया जा रहा है। इस कार्यक्रमों में बेंक की योजनाओ को गीत –संगीत, नुक्कड़ –नाटको के माध्यमो द्वारा लोगो तक पहुचाया जा रहा है । जिसमे प्रधानमंत्री जन धन योजना ,जीवन सुरक्षा बिमा योजना,जीवन ज्योति बीमा योजना ,वृधा अवस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री स्वालंब योजना सहित अन्यो योजनाओ को बताया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारम्भ ग्राम पंचायत नेरी कोटली से किया गया था व् अभी तक दाहन , शर गाँव ,करगाणु व् ठोड-निवाड में कार्यक्रम किये जा रहे है ।