नर्स पर हुई कार्यवाही तो करेंगे आन्दोलन – सुनील चौहान

Himachal Pradesh Local News शिलाई

सिरमौर न्यूज़ – शिलाई

कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी लोकसभा शिमला सुनील चौहान ने पांवटा अस्पताल का 2 महीने पहले बना स्टाफ नर्स की नाटी का विडियो वायरल करने पर कड़ी आपति जताई है साथ मे कहा कि वीडियो वायरल नही करना चाहिए था , अगर कर दिया तो इसमे गलत क्या है। सूनील चौहान ने कहा कि डिजिटल मीडिया ने भी इसे सोशल मीडिया पर शेयर करने में कमी नही रखी ,सबने अपने अपने तरह से विडिओ को वायरल करने में कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा की वीडियो में अश्लीलता पूर्वक डांस भी नही है कि जिससे कि किसी को दिक्कत परेशानी हो। उन्होंने कहा की अस्पतालों में कई बार नर्सो को खाना खाने का समय तक नहीं मिल पाता है। मरीजो को दवाईयां देने ,इंजेक्शन लगाने , और उपचार के अन्य कार्यो में इतनी व्यस्त हो जाती है की अपने लिए खाने का समय भी नही निकाल पाती है। उन्होंने कहा कि अपने विश्राम के समय थोड़ा बहुत इंजॉय कर लिया तो यह गलत नही है।
सुनील चौहान ने कहा की क्या किसी ने हमारे नाटी किंग मुख्यमंत्री को नाचते नही देखा उनके साथ अधिकारी नाचते हुए नही देखे उस पर तो किसी ने कोई आपत्ति नहीं जताई। सनिल चौहान ने सीएमओ सिरमौर से अपील की है जो कारवाई के आदेश दिए है वो गलत है , इस मामले में कारवाई करने जैसा कोई काम नही किया गया है। उन्होंने कहा अगर फिर भी कारवाई हुई तो युवा कांग्रेस सहित कई सामाजिक विंग आंदोलन करने से भी पीछे नही हटेंगे।