sirmour news

देश का प्रथम धूआं मुक्त प्रदेश होगा हिमाचल : सुरेश कश्यप

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़ – राजगढ़

हिमाचल प्रदेश जल्द ही देश का ऐसा पहला राज्य होगा जौ धूआं मुक्त होगा, प्रदेश की ग्रामीण महिलाओं को अब खाना पकाते समय आंसू नहीं बहाने पड़ेंगे। यह सब संभव होने जा रहा है केंद्र व् प्रदेश में भाजपा की सरकार के अथक प्रयासों से” यह बात पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश कश्यप ने कही। विधायक सुरेश कश्यप उपमंडल राजगढ़ के तहत नैईनैटी मे आयोजित निशुल्क गैस वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
इस अवसर पर उन्होंने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा की प्रदेश भाजपा का एक साल का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है इस एक साल के कार्यकाल में समाज के विभिन वर्गो का सर्वांगीण विकास हुआ है। कश्यप ने कहा की प्रदेश सरकार द्वारा गरीब जनता के लिए अनेको योजनायें चलाई जा रही है जिससे प्रदेश की गरीब जनता को लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का बीते कल ही शुभारंभ हुआ है और आज किसानो के खाते मे इस योजना की पहली किश्त आ चूकी है । इस दौरान कश्यप ने पांच ग्राम पंचायतो जिसमे मुख्यता, नैईनैटी , राणाघाट , शिलाजी, करगाणू व थैना बसौतरी के लोगो के लिए हिमाचली गृहिणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क रसौई गैस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे 108 महिलाओ को निशुल्क रसौई गैस के सिलेडंर प्रदान किये गये । इससे पहले विधायक ने जौहडी से शमशान घाट सडक तथा देव जुन्गा खैल मैदान नेईनेटी का उदघाटन भी किया । इस मौका पर विधायक ने खैल मैदान नैई नेटी के लिए दौ लाख, पितली से टीर सडक के लिए एक लाख किचन शैड धरोली के लिए एक लाख रूपये देने की घोषणा की । जनसभा को सम्वोधित करते हुए विधयाक पूर्व सरकार के प्रति कड़े तेवर दिखाने से भी नहीं चूके। राज्य व केंद्र में रही पूर्व की कांग्रेस सरकार पर बरसते हुए घोटालो का भी जिक्र किया । इस अवसर पर बलदेव कश्यप, जगदीश शर्मा ,सुनील शर्मा औबीसी मौर्चा अध्यक्ष विनय शर्मा, प्रदीप कंवर ,चंद्र दत ,राकेश शर्मा, मीरा शर्मा, रोशन लाल, राजैद्र अत्री, चतर सिह ,तारा दत ,मीरा कंवर ,रीता देवी ,अनिता देवी ,सहायक अभियता लोक निर्माण प्रदीप कौडल ,बीडीऔ राजगढ केडी कश्यप सहित सैकडो लौग मौजूद थे।