कुल्लू बस हादसे में 12 की मौत, पीएमओ और सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

Accident KULLU (कुल्लू)

कुल्लू :- हिमाचल प्रदेश के कुल्लू बस हादसे को लेकर पीएमओ की तऱफ से मुआवजे का ऐलान किया गया है. PMO दफ्तर की ओर से ट्वीट कर मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। PMO के ट्वीट के अनुसार पीएम रिलीफ फंड से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये राहत राशि दी जाएगी. वहीँ प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी कुल्लू के सैंज में हुए बस हादसे पर दुख जताया है। सीएम जयराम ठाकुर ने हादसे की न्यायायिक जांच के आदेश और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा और घायलों को 15-15 हजार रुपये की फौरी मदद देने की घोषणा की है I
बताते चले की हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में निजी बस हादसे का शिकार हुई है. हादसा सोमवार की सुबह करीब 8:45 बजे हुआ , हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है. बस हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना के दौरान बस लुढ़कने के बाद नीचे दूसरी सड़क पर किनारे पर अटक गई थी. फिलहाल घायलों को अस्पताल ले जाया गया है जिनका उपचार चल रहा है। बस शैंशर से सैंज की तरफ आ रही थी जो जंगला गांव के नजदीक हादसे का शिकार हो गयी , फ़िलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं लग पाया है।