एनएच निर्माण में बारूदी ब्लास्टिंग के समय मलबे की चपेट में पति पत्नी और बच्चा

Accident Government Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में राष्ट्रीय राजमार्ग 707 के निर्माण कार्य में ब्लास्टिंग के दौरान की लापरवाही एक परिवार पर भारी पड़ गई। सड़क निर्माण कार्य दौरान बारूदी ब्लास्टिंग के समय सड़क से गुजर रहे एक मोटरसाइकल सवार दम्पति और उनका 2 वर्षीय बच्चा मलबे की चपेट में आ गए। इस हादसे में तीनों ही जख्मी हुए हैं। बताया गया कि दम्पति और उनका बच्चा मोटरसाइकल (HP17C-2304) पर सवार होकर विकासनगर की तरफ जा रहे थे, तभी वे बारूदी ब्लास्टिंग के मलबे के नीचे दब गए।मलबा गिरने से उठा धूल का गुबार थमने के बाद जब देखा गया तो नीचे एक दम्पति और उनका बच्चा अचेत हालत में पड़े मिले। यह नजारा देखने के बाद निर्माण कार्य में लगे निजी कम्पनी का स्टाफ़ घटनास्थल से भाग खड़े हुए। बाद में इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किए गए घायलों की पहचान मुस्तफ़ा (31), नूर बानों (30) व रज़ाक़ (2) के रूप में की गई है, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोनहाट में प्राथमिक उपचार देने के बाद आगामी इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना में घायल हुए लोग उत्तराखंड राज्य के क्वानु क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। जो हिमाचल से वापिस अपने घर की और जा रहे थे।वहीं, घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों द्वारा इस बारे में बताया गया कि बारूदी ब्लास्टिंग से पहले सड़क के एक छोर पर निर्माण कार्य कर रही निजी कम्पनी द्वारा एक चौकीदार तैनात किया गया था। मगर सड़क के दूसरे छोर पर वाहनों को रोकने के लिए किसी को भी तैनात नहीं किया गया था, जिसके चलते ब्लास्टिंग के दौरान हादसे से अनजान वाहन सड़क पर लगातार चल रहे थे और इसी दौरान यह हादसा पेश आया हैं।