इंडियन पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन मनाया योगा दिवस

Health Himachal Pradesh Local News Sports पॉवटा साहिब स्वछता

सिरमौर न्यूज़/पांवटा साहिब

सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर इंडियन पब्लिक स्कूल भूंगरणी में बच्चों ने योग करने की शपथ ली । इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने विभिन्न योगासन किये। यह कार्यक्रम स्कूल प्रबंधन की तरफ से गूगल मीट पर किया गया जिसके माध्यम से बच्चों ने योग के भिन्न-भिन्न आसन किए और परिवार के सदस्यों को भी योग करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर स्कूल प्रबंधक वर्ग ने बच्चों को योग करने के लिए प्रेरित किया और योग के विषय में बताया कि आज के समय में मनुष्य के जीवन में योग का कितना महत्व है।

खासकर दुनिया में फैल रही कोरोना जैसी महामारी से शरीर को दुरुस्त कैसे रखा जाए , कोरोना महामारी के चलते लोग घरों में कैद होने जैसा अनुभव कर रहे है ऐसे में शारीरिक और मानसिक रूप से शशक्त होने के योग करना आवश्यक है ।